विकासनगर में पुलिस का छापा, किराये के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत पांच गिरफ्तार

हरबर्टपुर में देह व्यापार के संचालन की गोपनीय सूचना मिली। एसएसपी ने एएचटीयू के प्रभारी हरिओम राज चौहान को कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को एएचटीयू ने कोतवाली पुलिस के साथ मकान में छापा मारा।

मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और विकासनगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात को हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती में एक मकान में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। टीम ने युवती समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने मौके से विकासनगर चिरंजीपुर के मंडी चौक के पास निवासी हरिकिशोर उर्फ राजकुमार, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के कांडा गांव निवासी मकान के केयर टेकर जयनारायण शर्मा, हरबर्टपुर के रामबाग निवासी ग्राहक विक्की, उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला और हरियाणा निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया। देह व्यापार के संचालक हरिकिशोर ने पहले स्वयं को ग्राहक बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि एसएसपी को हरबर्टपुर में देह व्यापार के संचालन की गोपनीय सूचना मिली। एसएसपी ने एएचटीयू के प्रभारी हरिओम राज चौहान को कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को एएचटीयू ने कोतवाली पुलिस के साथ मकान में छापा मारा। कमरों में पुलिस को तीन पुरुष, एक युवती व एक महिला के साथ 2350 रुपये और आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

पुलिस ने जयनारायण शर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मकान राजकुमार ने किराये पर लिया है। वह मकान का केयर टेकर है। वह ग्राहकों और युवतियों को कमरे उपलब्ध कराता है। उसने बताया कि पुलिस के पहुंचने से आधा घंटा पहले राजकुमार मकान से बाहर गया था। महिला और युवती ने बताया कि राजकुमार ही उनसे फोन पर संपर्क कर ग्राहक उपलब्ध करवाता है। वह उन्हें गूगल पे के माध्यम से भुगतान करता है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया हरिकिशोर ने पहले स्वयं को ग्राहक बताया, लेकिन शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि राजकुमार भी उसका ही नाम है। उसे अधिकतर लोग इसी नाम से जानते हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हरियाणा निवासी महिला हाल में विकासनगर में ही रह रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page