पांवटा रोड पर हादसा, आदूवाला के पास टैक्सी और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, बच्चा घायल

इनोवा व बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें विकासनगर निवासी एक बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

देहरादून में पांवटा रोड पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आदूवाला के पास टैक्सी और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक बच्च गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार टैक्सी इनोवा(PB01C 2425) व मोटरसाइकिल(UK07 FW 6951) स्प्लेंडर की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति राजुल(30) पुत्र अयूब निवासी ग्राम तिमली विकासनगर की जान चली गई।

वहीं, बाइक सवार एक बच्चे को विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला सहसपुर भेजा गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले किया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page