अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। अब स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम सादगी से मनाए जाएंगे। सीएम ने यह फैसला अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत होने के बाद लिया।
हादसे के वक्त दिल्ली में थे सीएम धामी
बता दें कि हादसे के समय सीएम धामी दिल्ली में थे। उन्हें सोमवार को केंद्रीय हिंदी समिति की बैठक में हिस्सा लेना था, लेकिन हादसे की खबर सुनते ही वे तुरंत रामनगर पहुंचे और अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
घायलों के साथ खड़ी है सरकार: सीएम धामी
सीएम ने घायलों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उनके इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं के आयुक्त से हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी न हो।
हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश
सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये, जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने कुमाऊं आयुक्त से हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए हैं।