पर्यावरणविद सुन्दर लाल की पत्नी बिमला बहुगुणा का निधन, सीएम धामी ने जताया दुख

पर्यावरणविद स्वर्गीय सुन्दर लाल बहुगुणा की पत्नी बिमला बहुगुणा का निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में बिमला बहुगुणा ने आखिरी सांस ली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा की पत्नी बिमला का निधन

14 फरवरी को तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर बिमला बहुगुणा ने अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर आखिरी सांस ली. स्वर्गीय सुन्दर लाल बहुगुणा के बेटे राजीव नयन बहुगुणा ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. राजीव नयन ने सोशल मीडिया पर लिखा महिला शिक्षा एवं ग्रामीण भारत में सर्वोदय के विचार को दृष्टिगत रख, दिसंबर 1946 में कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना की गई. इस आश्रम की प्रारम्भ से ही देखरेख महात्मा गांधी की नजदीकी शिष्या सरला बेन (बहन) द्वारा संपादित की गई. आश्रम के प्रति अल्मोड़ा जनपद का रवैय्या उत्साहजनक नहीं था. लेकिन पौड़ी और टिहरी से प्रारंभ से ही कुछ छात्राओं ने आकर आश्रम को मजबूती प्रदान की.

सीएम धामी ने जताया दुख

बिमला बहुगुणा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है. सीएम धामी ने लिखा कि ईश्वर पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. साथ ही उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page