सोमवार को भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ अपना नामांकन कियाl इस दौरान उनके साथ कई दिग्गज नेता मौजूद रहे l
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने कहा कि वह जब तक जिंदा है वह भाजपा के लिए काम करते रहेंगे और जनता से वादा करते हैं कि वह तन, मन, धन से उनका काम करते रहेंगेl अग्रवाल ने भावुक होकर कहा कि वह भगवानपुर नगर पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और अगर वह चुनाव जीतते हैं तो भगवानपुर नगर पंचायत की बड़ी से बड़ी समस्या को हल करने के लिए वह रणनीति बनाकर काम करेंगे जिससे कि वह समस्या जल्दी से जल्दी पूर्ण हो सके l
उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्हें क्षेत्र से जनता का प्यार मिल रहा है उससे जाहिर होता है कि जनता भाजपा में विश्वास करती है और वह उन्हें भारी मतों से जीत दिला कर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन कर अपना आशीर्वाद देंगे l उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष बन जाते हैं तो वह ऐसा विकास कर जाएंगे कि भगवानपुर की जनता जिंदगी भर याद रखेगी l
उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें किसी समस्या के लिए प्राथमिकता देनी है और उसे कितनी जल्दी निपटाना है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को एक साथ देकर चलने में विश्वास करती है और सबका साथ और सब का विकास जो नारा भाजपा ने दिया हुआ है इस पर अमल करते हुए आगे बढ़ेंगे और भाजपा के हाथ मजबूत करते रहेंगे l
उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद वह भगवानपुर नगर पंचायत में स्थित तालाबों के सौंदर्यकरण के अलावा पूरी नगर पंचायत का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता होगीl इस दौरान रचित अग्रवाल कई बार भावुक नजर आए l
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक देशराज करनवाल,विधानसभा संयोजक मास्टर सत्यपाल, पूर्व राज्य मंत्री रामपाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में भगवानपुर के सड़कों पर जन सैलाब शामिल रहा l