सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा है कि आपका हर वोट केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि का आधार बनेगा।
सीएम ने केदारनाथ के मतदाताओं का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए क्षेत्र के समस्त सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आपने अपने बहुमूल्य वोट से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपका हर एक वोट केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि का आधार बनेगा।
केदारनाथ उपचुनाव में 57.64 फीसदी हुआ मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे। जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। इस बार पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है।