उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद आईएसबीटी चौकी में पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त की रात करीब दो बजे किशोरी आईएसबीटी के पास एक दुकान पर संदिग्ध अवस्था में बैठी हुई थी और एक व्यक्ति उससे बात कर रहा था.आईएसबीटी में तैनात गार्ड को मामला संदिग्ध लगने पर उसने हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर यूनिट को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की एक टीम रात के समय आईएसबीटी पर ही रहती है. टीम ने मौके पर पहुंच कर किशोरी से उसका नाम पता व अन्य जानकारी ली तो उसने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आई और काउंसिल की.
बहला फुसलाकर लाए देहरादून: दुष्कर्म की घटना की बात बताई. शनिवार शाम को सीडब्ल्यूसी की टीम (बाल कल्याण समिति) किशोरी को आईएसबीटी चौकी लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया गया.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. उसके बाद जानकारी मिली कि किशोरी मुरादाबाद से दिल्ली गई थी और दिल्ली के कश्मीरी गेट पर घूम रही थी, उसी दौरान उत्तराखंड की अनुबंधित बस का ड्राइवर उसे बहला फुसलाकर देहरादून लेकर आया.पांच लोगों ने किया किशोरी से दुष्कर्म:बस के खाली होने के बाद बस को वर्कशाप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. ये दोनों अनुबंधित कर्मी थे. उसके बाद अन्य रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर को जानकारी होने के बाद दोनों ने किशोरी के साथ रेप किया. इतना ही नहीं रोडवेज कैशियर को पता चलने पर उसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.वहीं, पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उधर, मामले में पुलिस ने जांच की तो किशोरी मुरादाबाद की रहने वाली निकली. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर देहरादून बुलाया. वहीं, किशोरी मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है. बता दें कि पहले किशोरी ने काउंसलिंग टीम को अपना घर पंजाब के पटियाला बताया था.