पश्चिमी बंगाल में रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 15 पहुंची,60 घायल

हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी के टक्कर मारने से बड़ा हादसा हो गया । रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हैं।

रेलवे के अनुसार रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा कि स्थिति अभी गंभीर है। पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी।

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा मालदा टाउन की ओर रवाना हो गया है। यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है और रेलवे ट्रैक की सफाई का काम जारी है।

हादसे के पीड़ितों को मिलेगी आर्थिक सहायता – PMO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

पीएम मोदी  समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख 
पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया X पर लिखा- पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं। हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ समेत कई मंत्रियों ने दुख जताया है।

रेलवे ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। Helpline No. GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623

Helpline numbers Katihar
9002041952
9771441956

Emergency NJP
+916287801758

HWH help desk nos. 03326413660 P & T presently placed at booth and at Enquiry 03326402242 03326402243..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page