विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रवर समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया है। प्रवर समिति का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बढ़ाया प्रवर समिति का कार्यकाल
निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने को लेकर बनाई गई प्रवर समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रवर समिति का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले प्रवर समिति का कार्यकाल 9 अक्टूबर तक था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 नम्बर तक कर दिया गया है।
पांच अक्टूबर को हुई थी प्रवर समिति की बैठक
पांच अक्टूबर को प्रवर समिति की बैठक की गई थी। जिसमें जिसमें निकाय चुनावों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। बैठक में फैसला लिया गया था कि साल 2011 की जनगणना के आधार पर ही चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही ये फैसला लिया गया था कि जिस तरीके से 2018 में निकाय चुनाव हुए थे उसी आधार पर चुनाव कराए जाएंगें।