गौवंश कटान करने वाले 3 तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

देहरादून। गौकशी के खिलाफ पुलिस कप्तान अजय सिंह की टीम द्वारा अभियुक्तो की धरपकड़ के सिलसिले को जारी रखते हुए तड़के सुबह टी स्टेट के जंगल से दो गौतस्करों को मुठभेड़ में व एक अभियुक्त को टी स्टेट के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तो के खिलाफ सहारनपुर,देहरादून में मुकदमे दर्ज है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बीती शनिवार को बसन्त विहार निवासी एक महिला द्वारा अपनी गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अल्का डेयरी के बगल में एक सूखे तालाब के पास एक गौवंश के कटे अवस्था मे पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने मौके पर दो कटे हुए गौवंश को बरामद कर मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया तो चिकित्सको ने भी उसके गौमांश होने की पुष्टि की थी। दोनो मामलों के आसपास घटित होने व गौकशी के तरीके से इसमें कुख्यात गौतस्करों के सम्मिलित होने के प्रमाण मिल रहे थे।

अजय सिंह ने बताया कि गौतस्करों की धरपकड़ को अलग अलग पुलिस टीम बनाई गई थी व पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर तस्करो की जानकारी जुटाई जा रही थी। इस बीच तड़के सुबह थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दरू चौक के पास चेकिंग के दौरान एक इलैक्ट्रिक टेम्पों में सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो टेम्पो में व्यक्ति टेम्पो को तेजी से लेकर मौके से फरार हो गए। जिस पर अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध टेम्पो की तलाश करते हुये हरबजवाला के पास टेम्पो को घेर लिया। पुलिस द्वारा घेरने के चलते टेम्पो चालक ने टेम्पो को टी स्टेट की ओर कच्चे रास्ते पर तेजी से भगा दिया, जहाँ कुछ दूर आगे जाने के बाद उक्त टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गया तथा टेम्पो सवार व्यक्ति टेम्पो से निकल कर जंगल की ओर भागे।

पुलिस टीम का उनका पीछा करते देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर टीम ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशो पर फायरिंग की जिसमे एक बदमाश आरिश पुत्र कल्लू निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर, उ0प्र0 क3 पैर व वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर, उ0प्र0 के हाथ मे गोली लग गयी। पुलिस ने दोनो को मौके से गिरफ्तार कर उन्हें इंद्रेश अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहीं टेम्पो में सवार तीसरा व्यक्ति नदीम पुत्र नईम निवासी मौहल्ला बेरून कोटला, कोतवाली देवबन्द, सहारनपुर, उ0प्र0, हाल लोहिया नगर, पटेलनगर मुठभेड़ के दौरान जंगल मे फरार हो गया,जिसे पुलिस ने टी स्टेट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे 04 खोखा कारतूस तथा मौके पर पल्टे टेम्पो से गौ कशी में प्रयुक्त 01 चापड़, 01 कुल्हाड़ी तथा 01 छुरी बरामद की है।

अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त बीती शुक्रवार को सहारनपुर से अपने साथी फरमान के साथ दून आये थे जहां उन्होंने
टी स्टेट के पास से एक गाय को चोरी कर उसको काटा व रविवार को भी पटेलनगर में पशु कटान को अंजाम दिया। उनके द्वारा पशु मांस को अभियुक्त नदीम के टेम्पों से तस्करी कर ले जाया गया था जिसे उनके द्वारा तुन्तोवाला निवासी अनीश नाम के व्यक्ति को बेचने को सप्लाई किया जाना था। पकड़े जाने के दौरान अभियुक्त गौकशी की एक और घटना को अंजाम देने जा रहे थे। अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त वकील के खिलाफ 18 मुकदमे सहित गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page