एसडीएम अनामिका ने पर्यटन सीजन को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने एक माह में पर्यटन सीजन की सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि सीजन से पहले हर हाल में सड़क, बिजली, पानी से जुड़े काम को पूरा कर लिया जाए। साथ ही सड़क के किनारे खड़ी टेक्सियों को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई निर्देश का पालन नहीं करना है तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए।
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने एसडीएम को अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि मोतीलाल नेहरू मार्ग का काम स्वीकृत हो चुका है। जल्द सड़क का निर्माण शुरू होगा। कहा कि जहां भी पानी की समस्या हो रही है उसको दूर किया जाएगा। पेयजल निगम की ओर से जहां भी सड़क की कटिंग की गई है उसको ठीक किया जाएगा। एसडीएम ने उर्जा निगम से बिजली के पोल और अंडरग्राउंड योजना के बारे में अपडेट मांगा। कहा कि मालरोड में बिना परमिशन के कोई भी काम नहीं होगा। मालरोड में जहां भी सड़क की स्थिति खराब है उसे लोनिवि ठीक करेगा। एसडीएम ने कहा कि लबासना के पास एनएच 707ए पर कुछ स्थानों पर धंसाव हुआ है, इसे शीघ्र ठीक किया जाए। गोल्फकार्ट का संचालन निर्धारित मार्ग पर ही किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका ईओ तनवीर मारवाह, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन रजत अग्रवाल, जल संस्थान ईई अमित कुमार, एसएसआई कृष्ण कुमार, एई लोनिवि राजेंद्र पाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, शानू वर्मा, टीटीओ श्वैता रौथाण आदि मौजूद रहे।