देहरादून के ओएनजीसी चौक में 11 नवंबर की रात हुए खतरनाक हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हादसे की रात का चश्मदीद सामने आया है. जिसने हादसे की काली रात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कार चालक ने पुलिस को बताया कि आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ जिससे छह युवाओं की मौत हो गई.
इनोवा कार हादसे का चश्मदीद आया सामने
सोमवार की देर रात हुई सड़क हादसे के बाद अभी तक हादसे की गुत्थी पुलिस सही सुलझा नहीं पाई है. पुलिस टोयोटा के साथ जेपीआरआई की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस बीच दून पुलिस लाल गाड़ी को तलाशने में कामयाब रही जो हादसे की गाड़ी के पीछे चल रही थी.
CCTV में हादसे के दौरान कैद हुई थी लाल रंग की गाड़ी
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात हुए हादसे में अब तक स्मार्ट सिटी के कैमरों से जानकारी मिली है कि शहर क्षेत्र में जब यह लोग निकले थे तब सामान्य गति से निकले थे, अचानक घटनास्थल से 500 से 700 मीटर पहले गाड़ी की ओवरस्पीडिंग की एक फुटेज मिली है. इसके साथ ही फुटेज में एक लाल रंग की गाड़ी भी जाते हुए दिखाई दे रही थी.
चश्मदीद ने बताया क्या हुआ था हादसे की रात
एसएसपी ने कहा पहले रेसिंग का अनुमान लग रहा था. लाल गाड़ी की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही चालक से भी पूछताछ की गई है. चालक ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथ ही के अपने परिचित को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे. जब वह ओएनजीसी चौक के पास पहुंचे तो देखा कि सामने से एक कंटेनर जा रहा है तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक लिया था. लेकिन पीछे आ रही इनोवा कार नहीं रुक पाई.