रेलवे स्टेशन में गुरुवार रात हुए पथराव मामले में पुलिस ने बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को गिरफ्तार किया था. हालांकि घंटाघर में हिंदू संगठन के साथ-साथ भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के बाद दबाव में आकर पुलिस ने विकास वर्मा को रिहा कर दिया है.
बता दें गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने हिन्दू युवक को 16 साल की किशोरी (जो विशेष समुदाय की थी) के साथ घूमता देखा था. संदेह होने पर आरपीएफ ने दोनों को रोका. पूछताछ के दौरान दोनों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके चलते दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया. आरपीएफ ने किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पता चला की किशोरी बदायूं से अपने घर में बिना बताए देहरादून आई है.
देर रात किशोरी के परिजन देहरादून पहुंचे. जिसके बाद दो पक्षों के बीच पथराव कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को चिन्हित कर अरेस्ट किया गया. जिसके बाद हिन्दू संगठन ने विकास वर्मा की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा नेता भी शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने दबाव में आकर विकास वर्मा को रिहा कर दिया.