उत्तराखंड रोडवेज अपने बेड़े में शामिल करेगी 190 नई बसें, आरामदायक होगा सफर

उत्तराखंड रोडवेज जल्द ही अपने बेड़े में 190 नई बसें शामिल करने जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के मानकों पर खरी नहीं उतरनी वाली बसों की अब दिल्ली-एनसीआर में एंट्री बंद हो जाएगी। इसी वजह रोडवेज अब नई बसों की व्यवस्था कर कर रहा है।

रोडवेज के एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर तक नई बसें खरीद ली जाएंगी। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए दूसरे राज्यों के खटारा वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है।

31 दिसंबर तक उत्तराखंड सामान्य श्रेणी की दिल्ली रूट पर चलने वाले 379 बसें बिना रोक-टोक के चलती रहेंगी। इसके बाद इन बसों पर रोक लग जाएगी। 1 जनवरी को 190 पुरानी बसें हटाकर देहरादून परिवहन विभाग को सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस 06 मॉडल की नई बसें इस रूट पर लगानी होंगी।

एमडी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों को पत्र जारी किया था। इसके अनुसार उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल को 31 दिसंबर 2024 तक रोडवेज की अपनी बस सेवाओं को नए मानक के अनुसार बदलना होगा।

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से 541 बसें रोजाना दिल्ली को चलती हैं। इनमें से 162 बसें पर्यावरण के मानक पूरा करती हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड रोडवेज विभाग को 379 बसों का इंतजाम 31 दिसंबर तक करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page