उत्तराखंड में हो रहे जनसांख्यिकीय बदलावों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने डीजीपी अभिनव कुमार को सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों और आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
प्रदेश में जनसांख्यिकीय बदलाव को देखते हुए सरकार चिंतित नजर आ रही है। मैदानी जनपदों के साथ ही जिस तेजी से पर्वतीय जनपदों में भी समुदाय विशेष की जनसंख्या बढ़ी है, उसे लेकर सरकार वृहदस्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की तैयारी कर रही, राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के चार जिले हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में समुदाय विशेष के लोगों ने पिछले 10-11 वर्षों में न केवल ताबड़तोड़ जमीनें खरीदीं, बल्कि उनकी बसावट भी उतनी तेजी से बढ़ी है। सीमांत क्षेत्रों में भी समुदाय विशेष की जनसंख्या में लगातार वृद्धि सामने आई है।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार को सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और प्रदेश में रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने पर भी उन्होंने जोर दिया।